आसनसोल राइजिंग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

author-image
New Update
आसनसोल राइजिंग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एएएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल राइजिंग के तरफ से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर आसनसोल के गोधूलि मोड़ स्थित काली मंदिर परिसर में लगाई गई। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे, पार्षद चैताली तिवारी, इंद्रानी अचार्य, मधुमिता चटर्जी, आशा शर्मा, पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, बिगू ठाकुर के अलावा संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर चेताली तिवारी ने कहा कि भारत के स्वाधीनता के 75 वें वर्ष के अवसर पर आसनसोल राइजिंग के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्त के अभाव में किसी का जान ना जाए। इसके लेकर संस्था ऐसी शिविर का आयोजन करती रही है।