चिरेका रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रन फॉर यूनिटी मार्च पास्ट आयोजित

author-image
New Update
चिरेका रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रन फॉर यूनिटी मार्च पास्ट आयोजित

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा पहल के अवसर पर चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘रन फॉर यूनिटी’ मार्च पास्ट का आयोजन आज को किया गया। श्री सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने इस मार्च पास्ट को चिरेका प्रशाशनिक भवन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मार्च पास्ट में कुल 135 अधिकारी एवं जवानों ने सक्रीय योगदान दिया। श्री बीरेंद्र कुमार, महानिरीक्षक सह प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त; चिरेका के विभिन्न विभागाध्यक्ष, अधिकारी,पर्यवेक्षक और कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे। मार्च पास्ट चित्तरंजन के विभिन्न क्षेत्र होकर अम्लादही बाजार होते हुए रेलवे सुरक्षा बल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।