35,000 फीट ऊंचाई पर फ्लाइट में बच्‍चे का जन्म

author-image
Harmeet
New Update
35,000 फीट ऊंचाई पर फ्लाइट में बच्‍चे का जन्म

स्टाफ रिपोर्टर, एनएम न्यूज़ : आसमान से हजारों फीट की ऊंचाई पर एक प्रेग्‍नेंट महिला ने फ्लाइट में एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। गर्भवती महिला की डिलीवरी करवाने में फ्लाइट में सवार नर्स पति-पत्‍नी कपल का अहम योगदान रहा। बच्‍चे का जन्‍म तब हुआ जब फ्लाइट 35,000 फीट ऊंचाई पर थी।



नर्स पति पत्‍नी अपनी फ्लाइट से पहले लंदन से कुवैत जा रहे थे। फिर उन्‍हें अपनी दूसरी फ्लाइट कुवैत से मनीला के लिए पकड़नी थी। नर्स और प्रेग्‍नेंट महिला दोनों का ही नाम शेरिल था। ब्रिटेन के स्‍टोक ऑन ट्रेंट में रहने वाले दंपति शेरिल और रुएल पास्कुआ फ्लाइट में सवार थे। ये दोनों ही 2 अगस्‍त को अपनी फ्लाइट से फिलीपींस जा रहे थे। दोनों ट्रेंटहम के एनजी हेल्‍थकेयर में नर्स के तौर पर कार्यरत हैं। फ्लाइट के अंदर दो नर्स पहले से मौजूद थे। इन दोनों की मदद शेरिल और रुएल पास्‍कुआ ने की। चेकअप करने का समाय पता चला कि वह क्राउंनिंग स्‍टेज में हैं, क्राउनिंग स्‍टेज के कुछ समय बाद ही महिला बच्‍चे को जन्‍म देती है। इसके बाद रुएल को मदद के लिए बुलाया गया और कुछ समय के बाद बच्‍चे का जन्‍म हो गया था। उनके पास जरूरी मेडिकल उपकरण भी नहीं थे। नौ घंटे की फ्लाइट में उन्‍होंने बच्‍चे और उनकी मां का पूरा ध्‍यान रखा।