जामुड़िया के विकास की मांग पर बीजेपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

author-image
New Update
जामुड़िया के विकास की मांग पर बीजेपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

 टोनी आलम,एएनएम न्यूज़,जामुड़िया: जामुड़िया विधानसभा के निंघा स्थित एमपीआई स्कूल परिसर में जिला भाजपा की ओर से शनिवार को संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संवाददाता सम्मेलन के दौरान कुल्टी विधानसभा के विधायक डॉ अजय पोद्दार, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, जामुड़िया विधानसभा से बीजेपी प्रार्थी रह चुके तापस राय, रानीगंज विधानसभा से प्रार्थी रह चुके डॉक्टर बिजन मुखर्जी, निरंजन सिंह, प्रमोद पाठक आदि उपस्थित रहें।



संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि जामुड़िया समस्याओं से घिरा है यहां की सड़कें जर्जर है, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल की कमी है। जामुड़िया जाने वाले रास्ते में जो अखलपुर ब्रिज पड़ता है जो काफी संकरा है जहां हर समय जाम लगी रहती है। एक लंबे समय से इस ब्रिज के चौड़ीकरण की मांग उठ रही है। जामुड़िया औद्योगिक शहर है, यहां कल-कारखानों की भरमार है परंतु आश्चर्य है यहां एक भी फायर ब्रिगेड नहीं है। जामुड़िया के विकास को लेकर एक प्लान तैयार किया जाए जिसमें बीजेपी भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी। डॉ अजय पोद्दार ने कहा टीएमसी का ध्यान केवल बड़े-बड़े शहरी इलाकों पर है। शहरी इलाकों में अगर एक दीवार भी गिर जाए तो सारे प्रशासनिक अधिकारी दौड़कर चले आते हैं परंतु जामुड़िया,रानीगंज जैसे शहरों में समस्याओं की भरमार है, जिसकी तरफ राज्य सरकार आंख बंद कर बैठी है। हमारी मांग है मास्टर प्लान के तहत जामुड़िया का विकास किया जाए।