सामुदायिक भवन का उद्घाटन, बाराबनी निभा रहे है वादा

author-image
New Update
सामुदायिक भवन का उद्घाटन, बाराबनी निभा रहे है वादा

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़, सलानपुर: बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय ने सलानपुर के सामडी ग्राम पंचायत के पहल से बने संग्रामगढ़ गांव के बाउरी पारा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय विधायक बनने की खुशी में सामडी पंचायत की ओर से फूलों का गुलदस्ता दे कर विधायक का स्वागत किया गया।

मौके पर श्री उपाध्याय ने कहा कि इस गांव के लोगों को लंबे समय से सामुदायिक भवन की जरूरत थी इसलिए सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम पंचायत की निधि से किया गया है, गाँव के बाकी समस्यओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह, जिला परिषद सदस्य कैलाश पति मंडल, सामडी ग्राम पंचायत प्रमुख रहे।