अनुव्रत मंडल को ऑक्सीजन सिलेंडर देने पहुंची कांग्रेस

author-image
Harmeet
New Update
अनुव्रत मंडल को ऑक्सीजन सिलेंडर देने पहुंची कांग्रेस

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अनुव्रत मंडल को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सभी दलों ने अपने-अपने ढंग से विरोध जताया। लेकिन राष्ट्रीय कांग्रेस ने अनोखी तरीका से अपनी विरोध दर्ज कराई। जब अनुव्रत मंडल को कोलकाता ले जाने के लिए सीबीआई तैयारी कर रही थी उसी समय प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रसन्नजीत पूईतंडी और आसनसोल दक्षिण मंडल कांग्रेस के अध्यक्ष शाह आलम एक ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच गए। वे लोग अनुव्रत मंडल को ऑक्सीजन सिलेंडर देना चाहते थे। उन लोगों का कहना था कि दीदी ने कही थी कि इनको ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी। इसलिए वे लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आए हैं। लेकिन सुरक्षाबलों ने उन लोगों को जाने नहीं दिया। इस मौके पर शाह आलम ने कहा कि अनुव्रत मंडल में करोड़ों करोड़ों रुपया काली कमाई की है। राजस्व की क्षति पहुंचाई है। इसलिए हम लोग विरोध कर रहे हैं।