स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सीबीआई ने टीएमसी बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने मंडल को गिरफ्तार करने के बाद उनका मेडिकल कराने अस्पताल लेकर गई। लेकिन क्या आपको पता की अनुब्रत को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है। अनुब्रत मंडल को पशु तस्करी केस को लेकर यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई इस मामले में मंडल के बॉडीगार्ड सैगल हुसैन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पूर्व एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद सीएम व टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को यह एक और झटका है।