जानिए कब है वरलक्ष्मी ब्रत ?

author-image
New Update
जानिए कब है वरलक्ष्मी ब्रत ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सावन महीना खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में सावन का आखिरी शुक्रवार काफी अहम माना जाता है। यह दिन मां वरलक्ष्मी का माना जाता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं और पुरुष व्रत करते हैं, जिससे उनको सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इ्ंसान की जिंदगी से गरीबी दूर होती है। इस बार वरलक्ष्मी व्रत 12 अगस्त को पड़ रहा है। वरलक्ष्मी व्रत को तो वैसे अधिकतर पूरे भारत में मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण भारत में इसकी विशेष मान्यता है। इस व्रत को केवल शादीशुदा लोग ही रख सकते हैं। इस व्रत को अष्टलक्ष्मी की पूजा के समान पुण्यदायी माना गया है। इस व्रत को रखने से गरीबी दूर हो जाती है और परिवार में सौभाग्य, सुख और संतान सबकुछ प्राप्त होता है। ​