एएनएम न्यूज: एंटरटेनमेंट: देश के जाने-माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनके स्वास्थ्य पर सीनियर डॉक्टर्स की टीम नजर बनाए हुए हैं। राजू को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बताया गया है कि, कॉमेडियन को जिस वक्त दिल का दौरा पड़ा उस वक्त वो ट्रेड मिल पर थे। खबरों के अनुसार, ट्रेडमिल पर दौड़ने के दौरान राजू श्रीवास्तव को सीने में दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद वो वहीं पर बेहोश हो गए। आनन फानन में लोग उन्हें लेकर एम्स अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। राजू श्रीवास्तव के पीआरओ अजीत का कहना है कि, कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में रुके हुए थे। सुबह जिम करने गए, जिम करते-करते उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्होंने बताया कि, राजू श्रीवास्तव की पल्स अब लौट आई है। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।