शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली

author-image
New Update
शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सारदा चिटफंड मामले में शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर इस मामले में शुभेंदु अधिकारी से पूछताछ की मांग की गई थी। इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील धीरज त्रिवेदी ने कोर्ट को बताया कि जांच जारी है। कई जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं और जरूरत पड़ने पर सभी को बुलाया जाएगा। इसके बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बुधवार को मामले को खारिज कर दिया. बता दें कि तृणमूल छोड़ने के बाद शुभेंदु अधिकारी कई बार सत्ताधारी दल के नेताओं और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं।