इस कंपनी ने निकाली मजेदार नौकरी

author-image
New Update
इस कंपनी ने निकाली मजेदार नौकरी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया में आराम की नौकरी कौन नहीं करना चाहता। अब एक अमेरिकी कंपनी ने ऐसी नौकरी निकाली है, जिसमें बस मजे ही मजे हैं। इस नौकरी में जिसे भी चुना जाएगा, उसे ऑफिस आते ही सोने के लिए शानदार मैट्रेस दिया जाएगा। उस मैट्रेस पर उसे भरपूर नींद लेनी होगी। नींद पूरी करने के बाद वह व्यक्ति अपने घर चला जाएगा। इसके बदले मे उसे हर महीने मोटी तनख्वाह मिलेगी। कैस्‍पर नाम की कंपनी ने निकाली यह अनोखी जॉब। यह कंपनी मैट्रेस बनाने का काम करती है। उसे अपने मैट्रेस की क्वालिटी चेक करने वाले की जरूरत है। यानी कि ऐसा आदमी चाहिए जो उसके मैट्रेस पर लेटते ही गहरी नींद में सो जाए। कंपनी का कहना है कि इस पद के लिए वही व्यक्ति चुना जाएगा, जिसे खूब नींद आती होगी।