'बायकॉट रक्षा बंधन' पर खिलाड़ी कुमार ने कही ये बात

author-image
New Update
'बायकॉट रक्षा बंधन' पर  खिलाड़ी कुमार ने कही ये बात

एएनएम न्यूज: एंटरटेनमेंट: अक्षय कुमार हाल ही में कोलकाता में अपकमिंग मूवी 'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 'बायकॉट रक्षा बंधन' ट्रेंड पर रिएक्ट किया। उन्होंने कहा कि भारत एक स्वतंत्र देश है, जहां कोई भी जो चाहता है कर सकता है। अक्षय कुमार ने कहा, "जैसा कि मैंने अभी कहा कि ये एक फ्री कंट्री है और हर कोई जो चाहे कर सकता है, लेकिन ये सब भारत की अर्थव्यवस्था में मदद करता है। हम सब सबसे बड़ा और महानतम देश बनने की कगार पर हैं। मैं उनसे ट्रोलर्स और आप मीडिया से अनुरोध करता हूं कि इसमें न पड़ें।"