कॉमनवेल्थ 2022 में भारतीयों का जलवा

author-image
Harmeet
New Update
कॉमनवेल्थ 2022 में भारतीयों का जलवा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारतीयों खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दिखा रहा है अपना जलवा। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत 18 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य समेत कुल 55 पदक जीत चुका है। आपको बता देते है कि भारत के कौन कौन खिलाड़ियों ने अभी तक अपना श्रेष्ठ देते हुए देश को पदक दी है ।



स्वर्ण पदक : मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला।



रजत पदक : संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर।



कांस्य पदक : गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।