एएएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ उपासना सिंह ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के खिलाफ चंडीगढ़ जिला अदालत में केस दर्ज कराया है। उपासना सिंह ना सिर्फ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी है, बल्कि वह पंजाबी फिल्म को प्रोड्यूस भी करती है। उपासना सिंह का कहना है कि मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने उनके साथ किए एक कांटेक्ट का उल्लंघन किया है। ऐसे में उन्हें नुकसान की भरपाई हर्जाना देकर करनी होगी। उपासना सिंह का कहना है कि वह एक फिल्म प्रोड्यूस कर रही थी, जिसमें काम करने के लिए हरनाज ने पहले हामी भरी थी, लेकिन इस फिल्म के बनने के बाद वह प्रमोशन के लिए आगे नहीं आई और अब वह फोन भी नहीं उठाती। उपासना सिंह का कहना है कि उनके पास हरनाज संधू के खिलाफ सबूत भी है।​