अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी की अवैध कॉलोनाइजर की सूची
New Update
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अयोध्या शहर में अवैध प्लाटिंग और अवैध कॉलोनाइजर की भरमार है। इनमें नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव विशाल सिंह ने कहा कि हमने अभी तक 40 अवैध कालोनियों को चिह्नित कर लिया है। इन्हें ध्वस्त किया जाएगा। यहां खरीद फरोख्त करने वालों की पहचान हो गई है उनकी जांच की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अवैध जगहों पर निर्माण न कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नक्शा पास कराने के साथ ही निर्माण के लिए जरूरी पूरी प्रक्रिया का पालन करें।