एएएम न्यूज़, एंटरटेनमेंट ब्यूरो: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनकी इस साल दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनको लोगों ने काफी पसंद किया है। कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' की सक्सेस को लेकर करण जौहर ने हाल ही में एक पार्टी होस्ट की थी। इस पार्टी में तमाम बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी। इनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच पार्टी में पहुंची कियारा आडवाणी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं लेकिन यूजर्स ने उन्हें उनकी ड्रेस को लेकर जमकर ट्रोल किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पर ग्रीन पेस्टल कलर का ओवरसाइज्ड ब्लेजर पहना हुआ है। जैसे ही कियारा आडवाणी का ये वीडियो सामने आया और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, तमाम लोगों ने उनकी लुक की तारीफ भी की है।