स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,738 नए मरीज मिले हैं। जबकि, एक दिन पहले 19,406 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, अब देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,34,933 हो गई है। अधिकारियों ने बताया, कुल कोरोना मरीजों के मुकाबले सक्रिय मरीज 0.31 प्रतिशत हैं।