जेमहारी में मनाया गया मदर्स मिल्क डे

author-image
New Update
जेमहारी में मनाया गया मदर्स मिल्क डे

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: प्रत्येक साल 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मदर्स मिल्क डे पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसी क्रम में शुक्रवार सालानपुर ब्लॉक के जेमारी पंचायत के 27 आंगनवाड़ी केंद्रों के सदस्यों ने जेमहारी कम्युनिटी हॉल प्रांगण में माताओं के साथ मातृ जागरूकता व मातृ दूध पिलाने का शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का सुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित करके एंव संगीत एंव नृत्य प्रदर्शन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डीपीओ पूर्णेंदु कुमार प्रामाणिक, डीसी राजनीता मुखर्जी, सीडीपीओ मोनादिपा माजी, सुपरवाइजर तपोती लायक एंव 27 आंगनवाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता एंव स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे, इसके अलावा क्षेत्र की प्रसूति और गर्भवती माताएं कार्यक्रम में मौजूद थीं।



डीपीओ पूर्णेंदु कुमार प्रामाणिक ने कहा कि बच्चों को जन्म के बाद 6 महीने तक मां का दूध पीना अनिवार्य है और स्वस्थ संतान चाहिए तो मां का दूध पिलाएं। माँ के दूध से बच्चे के कुपोषण का डर दूर होता है। बच्चों के लिये माँ का दूध अमृत से कम नही होता है।