राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पहल से सालानपुर थाना पुलिस द्वरा क्षेत्र के स्कूलों में अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार सालानपुर कल्यानेश्वरी हाई स्कूल में छात्रो को जागरूक किया गया। छात्रो को जागरूक करते हुए सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों का शिकार अपराधियों द्वारा किया जा रहा है। इसे रोकने के लिए सर्वप्रथम जागरूक होने की जरूरत है। सभी को यह समझना होगा कि साइबर अपराध करने वाले लोग बड़े चालाक होते हैं।
उन्होंने ने कहा कि बड़े सोशल प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। जिस प्रकार से अपराधियों के द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। उससे बचने के लिए छात्रों को खुद जागरूक होने के साथ ही दूसरों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने ने कहा कि छात्रों एंव युवा वर्ग को फेसबुक हैकिग, बारकोड़ के माध्यम से होने वाले फ्राड, वाट्सएप हैकिग से बचाव, फर्जी वेबसाइट से होने वाले फ्राड के संबंध में सावधानियां बरतने की सलाह दी। साथ ही उन्होंने फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सएप इत्यादि इंटरनेट सोसल मीडिया साइट्स से हनी ट्रैप के संबंध में छात्रों को विभिन्न उदाहरण दे कर जागरूक किया। फर्जी काल, अनजान वाट्सएप वीडियो काल, इंटरनेट मीडिया पर रुपयों की मांग करने वालों से संबंधित फ्राड के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया। साथ ही अनजान लोगों से ज्यादा बात एंव सम्पर्क ना करने की बात कही।