चीन ने ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में भेजे लड़ाकू विमान

author-image
New Update
चीन ने ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में भेजे लड़ाकू विमान

एएएम न्यूज़, ब्यूरो: चीन के 27 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान J-16, SU-30 फाइटर जेट ताइवान के एयर डिफेंस एरिया में देखे गए हैं। वही ताइवान की सरकार के मुताबिक खतरे को देखते हुए तुरंत एयर मिसाइल डिफेंस एक्टिवेट कर दिया गया है और उनके खुद के लड़ाकू विमान भी मौके पर भेजे गए।