New Update
/anm-hindi/media/post_banners/rFQUkDacuyf8SIiqpOMs.jpg)
एएएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल सीआईडी ​​ने दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार सुबह कथित तौर पर हिरासत में लिया और अपनी टीम को राष्ट्रीय राजधानी में तलाशी अभियान चलाने से रोक दिया। घटना उस समय हुई जब सीआईडी ​​के अधिकारी नकद जब्ती मामले में गिरफ्तार झारखंड के तीन विधायकों में से एक से जुड़े एक व्यक्ति की संपत्ति पर छापेमारी कर रहे थे। सीआईडी ​​इस मामले में गिरफ्तार विधायकों के अलावा इस शख्स को भी आरोपी बता रही है।​/)
सीआईडी ​​के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चार सीआईडी ​​अधिकारियों- एक इंस्पेक्टर और एएसआई प्रत्येक और दो एसआई को हिरासत में लिया गया और नई दिल्ली में साउथ कैंपस पुलिस थाना क्षेत्र में व्यक्ति के आवास पर तलाशी लेने से रोक दिया गया। राज्य के गृह विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार तीन वरिष्ठ अधिकारियों- एक एडीजी और दो आईजी रैंक के अधिकारियों की एक टीम दिल्ली भेज रही है।
​
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)