स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में बताया कि प्राइवेट कंपनियां 'ड्रोन रूल्स 2021' का अनुपालन करते हुए डिलिवरी से जुड़े कार्य के लिए ड्रोन इस्तेमाल कर सकती हैं। 'ड्रोन रूल्स 2021', ड्रोन के कमर्शल इस्तेमाल के लिए जरूरी रेगुलेटरी फ्रेमवर्क तैयार करते हैं। इनमें टाइप सर्टिफिकेशन, ड्रोन का रजिस्ट्रेशन और संचालन, हवाई क्षेत्र प्रतिबंध, ड्रोन पर रिसर्च, विकास और परीक्षण, ट्रेनिंग और लाइसेंसिंग, अपराध और दंड आदि को शामिल किया गया है।