कौन एथलीट को अमेरिका भेजने में पीएम मोदी ने की थी मदद?

author-image
Riya Mitra
06 Aug 2021
New Update
कौन एथलीट को अमेरिका भेजने में पीएम मोदी ने की थी मदद?

स्टाफ रेपोटर,एएनएम न्यूज़ : मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे बताया गया है कि वह अकेली नहीं है जिसकी पीएम मोदी ने मदद की है और प्रधानमंत्री ने कभी भी कहीं भी इसका उल्लेख नहीं किया। मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन एक और एथलीट है जिसे पीएम मोदी ने इलाज औक ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजा था। एक भारतीय होने के नाते और प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में रहने पर हमें बहुत गर्व महसूस होता है। यह एथलीट और कोई नहीं मीराबाई चानू बारे में बताया था मणिपुर के मुख्यमंत्री।