आठ घंटे बंद रहेगा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग

author-image
New Update
आठ घंटे बंद रहेगा दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दादरी में निर्माण कार्य के कारण दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग मंगलवार को आठ घंटे बंद रहेगा। मेगा ब्लॉक के दौरान यहां डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा। निर्माण कार्य को देखते हुए रेलवे ने चार एक्सप्रेस समेत छह पैसेंजर ट्रेन पहले ही रद्द कर दिए हैं। जबकि पांच ट्रेनों के समय बदल दिए गए हैं। वहीं कुछ ट्रेनें अलीगढ़-दनकौर के बीच ही चलाई जाएंगी। हालांकि निर्माण कार्य की वजह से कई और ट्रेनें भी प्रभावित हो सकती हैं। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है। मंगलवार का दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए भी ऐतिहासिक होगा। कोलकाता से लुधियाना तक बन रहे ईस्टर्न कॉरिडोर से दिल्ली एनसीआर जुड़ जाएगा। कोलकाता के बंदरगाहों से आसानी से माल दिल्ली-एनसीआर में आ जा सकेगा। इससे समय और धन की बचत होगी।​