स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीएमसी की पूर्व नेता बैसाखी बनर्जी के हवाले से दावा किया गया है कि पार्थ चटर्जी का पसीना पोंछने के लिए 4-5 लड़कियां थीं। इतना ही नहीं बैसाखी ने दावा किया है कि पार्थ ने शिक्षा मंत्री रहते हुए कई ऐसी लड़कियों को रिक्रूट किया था, जो अंडर क्वालिफाइड थीं। इसके अलावा उन पर कई और लोगों की अवैध तरह से मदद करने के आरोप लगे।