/anm-hindi/media/post_banners/bByAFKJq9lmn8JJzLJZt.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: सेल के रामनगर कोलयरी के महाप्रबंधक कार्यालय पर कोलयरी में कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों ने स्कूल जाने के लिए बस सेवा मुहैया कराने की मांग पर सोमवार को अपने अभिभावकों के साथ धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि कुल्टी, बेगुनिया क्षेत्र के रामनगर कोलयरी के श्रमिकों के बच्चों के लिए प्रबंधन के तरफ से स्कूल आने जाने के लिए बस मुहैया करवाया गया था। लेकिन कोरोना के कारण स्कूल बंद हो जाने से इस बस सेवा को निलंबन कर दिया गया। फिर जब स्कूल खुली तो प्रबंधन ने एक छोटा बस मुहैया करवाया है। जिसमें 60-70 बच्चों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन बच्चों ने 1 सप्ताह पहले प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी। इसके बावजूद भी प्रबंधन के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि अपने अभिभावक का आधार कार्ड और परिचय पत्र एवं अपना स्कूल परिचय पत्र देने के बाद भी उन लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)