/anm-hindi/media/post_banners/igoumTZDK1VqcUlYnV2u.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित संत पैट्रिक स्कूल के सामने गौरांडी से आसनसोल सिटी बस स्टैंड जा रही एक मिनी बस ने खड़ी बाइक पर सवार रेलपार जहांगीर मुहल्ला निवासी 35 वर्षीय हॉकर मोहम्मद सलाउद्दीन को टक्कर मार दी। जिसके कारण वह बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहायता से घायल युवक को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
खबर सुनकर काफी तादाद में जहांगीर मुहल्ला के निवासी और मृतक के परिजन आसनसोल सिटी बस स्टैंड पहुंचे और चालक को गिरफ्तार करने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर सिटी बस स्टैंड के समीप जीटी रोड को जाम कर दिया। इसके बाद आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी ने प्रदर्शनकारियों को यह आश्वासन दिया कि शाम तक वे चालक और बस मालिक को बुलाकर उनको उचित मुआवजा दिलवाएंगे। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाई।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)