New Update
/anm-hindi/media/post_banners/vQxUDUUumPTokh4B4M53.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हवाई जहाज से सफर सस्ता हो सकता है। दरअसल, विमान ईंधन की कीमतों में आज 12% की कटौती हुई है जोकि अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 16,232.36 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 11.75 फीसदी की कटौती हुई और इसका भाव 121,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। इससे पहले 16 जुलाई को 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.2 फीसदी की कमी हुई थी।