कंगारू टीम ने फिर मारी बाजी, सीडब्लूजी 2022 के सेमीफाइनल में की एंट्री

author-image
Harmeet
New Update
कंगारू टीम ने फिर मारी बाजी, सीडब्लूजी 2022 के सेमीफाइनल में की एंट्री

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राष्ट्रमंडल खेल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 में पहले दोनों मैच जीतकर कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। राष्ट्रमंडल खेल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का छठा लीग मैच ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बड़े अंतर से जीत हासिल की और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीडब्लूजी 2022 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। सीडब्लूजी 2022 के अपने ग्रुप ए के आगाज मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट से हराया था और बीते कल 31 जुलाई को बारबाडोस के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की। इन दो जीतों के दम पर ही कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई, जबकि इस ग्रुप से एक और टीम सेमीफाइनल कौन सी खेलेगी, इसका फैसला होना बाकी है।