'ईडी ने जो पैसे बरामद किए हैं, वो मेरे नहीं हैं' : पार्थ चटर्जी

author-image
New Update
'ईडी ने जो पैसे बरामद किए हैं, वो मेरे नहीं हैं' : पार्थ चटर्जी

स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज : एसएससी घोटाले में गिरफ्तार बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को रविवार मेडिकल जांच के लिए ईएसआई हॉस्पिटल लाया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ईडी ने जो पैसे बरामद किए हैं, वो मेरे नहीं हैं। पार्थ चटर्जी ने बताया, 'समय आने दीजिए, आपको यह पता चलेगा कि इन पैसों का संबंध मुझसे नहीं है।' पार्थ चटर्जी ने इससे पहले भी बताया था कि उनके विरुद्ध साजिश की जा रही है। चटर्जी को स्कूल भर्ती घोटाला के संबंध में प्रवर्तन निदेशालयने गिरफ्तार किया था। बीते शुक्रवार को उन्हें मेडिकल जांच के लिए कोलकाता के ईएसआई अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के बाहर वाहन से उतरते समय उन्होंने बताया कि उन्हें 'साजिश का शिकार' बनाया जा रहा है।



इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया था कि पूर्व मंत्री अगर किसी साजिश का दावा कर रहे हैं तो उनको उन सभी के नाम का खुलासा करना चाहिए, जो इसमें शामिल हैं। घोष ने बताया , 'चटर्जी कोई साधारण व्यक्ति नहीं हैं। वह एक प्रभावशाली मंत्री और तृणमूल के वरिष्ठ नेता थे। उन्हें साजिश में शामिल लोगों के नाम बताने चाहिए।'