आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने किया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

author-image
New Update
आसनसोल उत्तर थाना पुलिस ने किया कैरियर काउंसलिंग का आयोजन

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल उत्तर थाना और महिला थाना के संयुक्त तत्वावधान में आसनसोल के कल्ला इलाके में स्थित काजी नजरूल विश्वविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर जरूरतमंद विद्यार्थियों को यूपीएससी सिविल सर्विस के स्टडी मैटेरियल्स भी प्रदान किए गए। इस मौके पर एसीपी देवराज दास महिला थाना प्रभारी पियाली जाना, नॉर्थ थाना प्रभारी तन्मय राय सहित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान एसीपी देवराज दास ने विद्यार्थियों को उनके करियर को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएं जो उनके भविष्य जीवन के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी उन्होंने इन विद्यार्थियों को लगन निष्ठा और एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाने की सलाह दी । यहां सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस परीक्षा में सफल होने के दिशा निर्देश भी दिए गए।