/anm-hindi/media/post_banners/45o09x9RHfFBTRLoZWMf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। एक ओर जहां उन्हें उनके फैन्स और बॉलीवुड से सपोर्ट मिल रहा है तो दूसरी ओर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है और उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है। इस बीच रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया। स्टेज पर रणवीर ने कुछ ऐसा कि एक बार फिर वो चर्चा में आ गए हैं और उनके फोटोज- वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिस तरह से रणवीर, दीपिका का हाथ थामे थे और दोनों के चेहरे पर जो चार्म था, उससे दोनों को फैन्स इन्हें पावर कपल बुला रहे हैं। इस दौरान रणवीर कपूर फैशन शो के दौरान काले रंग की शेरवानी में नजर आए। वहीं, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस दौरान सिल्वर व्हाइट रंग के डिजाइनर लहंगे में नजर आईं। देखिए ये वीडियो...