जानिए Moto G32 स्मार्टफोन के बारे में

author-image
New Update
जानिए Moto G32 स्मार्टफोन के बारे में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मोटो जी32 मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज से एक और नया स्मार्टफोन मोटो जी32 लॉंच कर दिया है। कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में कई नए स्मार्टफोन लॉंच कर दिये हैं। इनमें जी सीरीज के स्मार्टफोन भी शामिल हैं। उम्मीद है यह फोन भारत में भी जल्द लॉंच होगा।​मोटो जी32 के खास फीचर्स डिस्प्ले - इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जिससे पूर्ण एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 90 एचजेड का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में 2.4 जीएचजेड वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

कैमरा – मोटो G32 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

ओएस – यह फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 के साथ लॉंच हुआ है। रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।