एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत की आजादी की 75 वां साल को आजादी की अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत के बंगाल सरकार के सहयोग से भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के द्वारा उज्जवल भारत उज्जवल भविष्यत पावर 2047 कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूरे राज्य के प्रत्येक जिला में दो स्थानों पर की जा रही है। इसी के तहत शुक्रवार को आसनसोल में भी बिजली महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बंगाल सरकार के विद्युत विभाग के अधिकारी सुशील कुमार हांसदा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।