रैम्प पर शिल्पा शेट्टी ने बिखेरा हुस्न का जलवा

author-image
New Update
रैम्प पर शिल्पा शेट्टी ने बिखेरा हुस्न का जलवा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फिगर के लिए जानी जाती हैं। इनकी अदाओ से फैंस दीवाने होते रहते हैं। शिल्पा अपने फैशन से सबको हैरान करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक गाउन पहना हैं जिसमे वो काफी अच्छी लग रही हैं। दरअसल शिल्पा शेट्टी India Couture Week के रैम्प पर चांदी जैसी चमचमाची फर वाली लॉन्ग कटआउट ड्रेस में बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। 






पूरी लुक की बात करे तो शिल्पा शेट्टी गले में एक नेकपीस, स्मोकी मेकअप और ओपन हेयर लुक के साथ फैन्स के दिलों पर जमकर बिजलियां गिराती दिखाई दे रहीं हैं।