समुद्र के नीचे पानी में बसा दुनिया का पहला शहर धरती की तरह

author-image
Harmeet
New Update
समुद्र के नीचे पानी में बसा दुनिया का पहला शहर धरती की तरह

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जैसे-जैसे दुनिया तरक्की करती जा रही है, नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है, वैसे ही शहरों को हाईटेक बनाने पर भी काफी जोर दिया जा रहा है। इंसान टेक्नोलॉजी की मदद से इस तरह के शहर बसा रहा है, जिसकी कल्पना शायद ही 20 साल पहले तक किसी ने की हो। सूत्रों के मुताबिक अंडरवॉटर शहर बसाने की तैयारी चल रही है।





आइए जानते हैं इस शहर की खास बातें : जापान की मल्टीनेशनल कंट्रस्क्शन और आर्किटेक्चर कंपनी शिमिजु कारपोरेशन ने अंडरवॉटर सिटी का कॉन्सेप्ट तैयार किया है। यह अपनी तरह का दुनिया का ऐसा पहला शहर होगा जो समुद्र के नीचे पानी में बसा होगा और यहां सुविधाएं बिल्कुल धरती की तरह होंगी। यह शहर पूरी तरह पानी के अंदर बसा होगा और लोगों के रहने के लिए घर, घूमने के लिए मॉल, होटल, मार्केट और सारी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी। आप इस शहर में घुसकर समंदर के अंदर की जिंदगी को आसानी से देख सकेंगे। पानी के अंदर इस शहर की बाहरी बॉडी मजबूत और हर खतरे से सेफ बनाएगी। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट का ब्लू प्रिंट और प्लान की तस्वीरें भी जारी की हैं। इसे देखकर हर कोई दंग हो रहा है।