31 भूमिहीन परिवारों को बांग्ला आवास योजना के तहत मिला आवासीय पट्टा

author-image
Harmeet
New Update
31 भूमिहीन परिवारों को बांग्ला आवास योजना के तहत मिला आवासीय पट्टा

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालनपुर : पश्चिम बंगाल राज्य की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अनुप्रेरणा से सालानपुर पंचायत समिति के सौजन्य से बांग्ला आवास योजना के तहत गुरुवार प्रखंड के 31 भूमिहीन परिवारों को निशुल्क आवासीय पट्टे अनुदान के रूप में दिया गया। आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलाश पति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालनपुर बीडीओ राजेश कुमार, संयुक्त बीडीओ श्रेया नाग, विशिष्ट समाजसेवी भोला सिंह ने संयुक्त रूप से 31 परिवारों को आवासीय भूमि पट्टे के कागजात सौंपे। आवासीय भूमि के पट्टे पा कर लाभार्थी के चेहरे पर खुश का ठिकाना नहीं था। बता दे प्रखंड के अछड़ा पंचायत में 17, सामडीह पंचायत में 10 एंव रूपनारायणपुर पंचायत में 04 परिवार को भुमि पट्टा दिया गया।सभी को भूमि के पट्टे के साथ ही सभी लाभार्थी को घर बनाने की रकम भी जल्द ही आवंटित की जाएगी। मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि सैंकड़ों परिवार लंबे समय से सालानपुर प्रखंड क्षेत्र में किराए के मकानों समेत अन्य जगहों पर रह रहे थे, लेकिन उचित दस्तावेज न होने के कारण वे बंगला आवास योजना से वंचित थे एंव परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इसलिए आज सालानपुर प्रखंड अंतर्गत रहने वाले लगभग 31 भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टा भूमि दी गयी। आगे भी भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टे दिया जाएगा। पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से बांग्ला आवास योजना के तहत 31 भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टा उपलब्ध कराया गया है।

वही आवासीय पट्टा मिलने से लाभार्थी बहुत खुश थे। लाभार्थीयों ने कहा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय लंबे समय से उनके लिये संघर्ष कर रहे हैं। आज उनकी पहल से भूमि का पट्टा मिला है। अछड़ा पंचायत निवासी लाभार्थी लागनी सोरेन ने कहा पिछले 30-35 वर्षों से बेघर थे, आज हमे माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भूमि प्राप्त हुआ है। जिससे हमलोगों को घर मिल गया है।