मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा की होगी शुरूआत

author-image
New Update
मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा की होगी शुरूआत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की पहल के तहत राज्य की महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों और कानूनों के प्रति जागरूक करने और उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हरेली उत्सव से मुख्यमंत्री महातारी न्याय रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली के दिन मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रथ सभी जिलों में भ्रमण कर लोगों को शॉर्ट फिल्मों, संदेशों और ब्रोशर के माध्यम से महिलाओं के कानूनी प्रावधानों और उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में अवगत कराएगा। मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ यात्रा राज्य महिला आयोग के माध्यम से संचालित की जाएगी। प्रत्येक महतारी न्याय रथ में 2 अधिवक्ता भी होंगे जो महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उन्हें जानकारी और सलाह देंगे। न्याय रथ के माध्यम से महिलाएं आवेदन भी दे सकेंगी, जिससे महिला आयोग द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा सके।​