टॉयलेट से मिला लगभग 29 करोड़, ईडी को पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा

author-image
Harmeet
New Update
टॉयलेट से मिला लगभग 29 करोड़,  ईडी को पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने टीचर भर्ती घोटाले में कोलकाता के आसपास तीन जगहों पर फिर छापेमारी की। इस दौरान अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित एक और फ्लैट से ईडी को लगभग 29 करोड़ रुपए और 5 किलो सोना मिला। ईडी की टीम को ये पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा।



सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने ये पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था। ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से 5 दिन पहले ही ईडी को 21 करोड़ कैश और तमाम कीमती सामान मिले थे और ईडी ने अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने बुधवार सुबह दक्षिण कोलकाता के राजडांगा और बेलघरिया में कई ठिकानों पर छापे मारे, ये प्रॉपर्टियां कथित रुप से अर्पिता मुखर्जी की हैं। ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने इन संपत्तियों का खुलासा किया था। छापामारी के दौरान फ्लैट के टॉयलेट लगभग 29 करोड़ रुपए और 5 किलो सोना मिला।