जीवन में सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए हरियाली अमावस्या के दिन करें इन वृक्षों का रोपण

author-image
New Update
जीवन में सुख-समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए हरियाली अमावस्या के दिन करें इन वृक्षों का रोपण

एएनएम न्यूज़ ब्यूरो : शास्त्रों में हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण का विधान बताया गया है, करें इन वृक्षों का रोपण। इस दिन पीपल, शमी, आंवला, अर्जुन, नारियल, वट (बरगद) का वृक्ष और अशोक के पेड़ लगाने चाहिए।



पदम् पुराण में कहा गया है कि एक पीपल का वृक्ष लगाने से मनुष्य को सैकड़ों यज्ञ करने से भी अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। पीपल के दर्शन से पापों का नाश, स्पर्श से लक्ष्मी की प्राप्ति एवं उसकी प्रदिक्षणा करने से आयु बढ़ती है।



संतान की सुख-समृद्धि के लिए पीपल,नीम, बिल्व,गुड़हल और अश्वगंधा के वृक्ष लगाना हितकर होगा।



 गणेश और शिव को प्रिय शमी का वृक्ष लगाने से शरीर आरोग्य बनता है।



अशोक लगाने से जीवन के समस्त शोक दूर होते हैं एवं सौभाग्य प्राप्ति के लिए लगाएं।



श्रीविष्णु का प्रिय वृक्ष आंवला लगाने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है।



कुशाग्र बुद्धि पाने के लिए आंकड़ा, शंखपुष्पी, पलाश, ब्राह्मी एवं तुलसी लगाना शुभ परिणाम देगा।