कल्याणेश्वरी में लंबे इंतजार के बाद पीएनबी बैंक एटीएम का उद्घाटन

author-image
New Update
कल्याणेश्वरी में लंबे इंतजार के बाद पीएनबी बैंक एटीएम का उद्घाटन

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: कल्याणेश्वरी क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद बुधवार कल्याणेश्वरी स्तिथ आशा रिजॉर्ट के समीप पीएनबी बैंक के नये एटीएम का उद्धघाटन हुआ। उद्धघाटन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित जिला शासक एस अरुण प्रसाद, आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय एंव पंजाब नेशनल बैंक के दुर्गापुर सर्किल महाप्रबंधक सह सर्किल हेड शिवानंद भंज ने द्वीप प्रज्वलित एंव फीता काट कर नये एटीएम का उद्घाटन किया। बता दे कि बीते मई महीने में 21 तारिख को एटीएम के शिलान्यास किया गया था। समारोह में जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, देंदुआ पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता, विशिष्ट समाजसेवी भोला सिंह समेत मनोज तिवारी, मोबिन खान, रामचंद्र साव, बाबई घोषाल, विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। उद्धघाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों को स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में एक बैंक शाखा खोले जने के लिये लिखित आवेदन दिया।


मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि 2011 में मेरी पहली जीत के बाद से ही क्षेत्र के लोग बैंक एंव एटीएम की मांग कर रहे थे। आज क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया गया। भविष्य में यहाँ एक बैंक शाखा खुले इसका प्रयाश रहेगा। समाजसेवी सह मैथन कल्याणेश्वरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैथन कल्याणेश्वरी क्षेत्र एक पर्यटन केंद्र है, जहां बाहर से बहुत से लोग घूमने आते हैं। इस जगह पर एटीएम नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी, पहले उनको रुपए निकालने के लिये बहुत दूर जाना पड़ता था। हमने इस समस्या के बारे में स्थानीय विधायक बिधान उपाध्याय को बताया तो उन्होंने हमारी समस्या के बारे में सोचा और जिला शासक एंव पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से बात की जिसके बाद आज क्षेत्र में एक एटीएम का उद्घाटन किया।