तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस अवसर पर जामुड़िया ब्लाक में दीवार लेखन

author-image
New Update
तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस अवसर पर जामुड़िया ब्लाक में दीवार लेखन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़:  28 अगस्त को तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर जामुड़िया ब्लाक के अध्यक्ष पिंटू कुमार दत्त के नेतृत्व में पूरे जामुड़िया शहर में ऐतिहासिक वर्चुअल छात्र सभा की दीवारों पर दीवार लेखन किया गया। इस मौके पर तृणमूल छात्र परिषद के तमाम सदस्य उपस्थित थे। इनके अलावा छात्र नेता जॉयदीप रुइदास, गोवर्धन रुइदास, आकाश बाउरी रौशन सिंह, मोहन हरिजन सहित इस ब्लाक के तमाम नेता मौजूद थे। इस मौके स्थानीय टीएमसीपी नेताओ ने कहा कि टीएमसीपी सिर्फ टीएमसी का एक शाखा संगठन ही नही है टीएमसीपी लोगों की सेवा करने को हमेशा तत्पर रहती है। इन नेताओं का कहना था कि आने वाले समय में अगर ममता बनर्जी के हाथों में देश की कमान सौंपनी है तो युवाओ को एक अहम भूमिका निभानी होगी और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के हर सदस्य को कमर कसने की जरुरत है।