कार या बाइक की VIP नंबर प्‍लेट लगवाने का शौक

author-image
Harmeet
New Update
कार या बाइक की VIP नंबर प्‍लेट लगवाने का शौक

एएनएम न्यूज़, स्टाफ रिपोर्टर : कई लोगों को कार या बाइक की VIP नंबर प्‍लेट लगवाने का शौक होता है। इसके लिए कितना भी पैसा खर्च करने के लिए तैयार रहते हैं। जैसा नंबर होता है, उसी हिसाब से नंबर प्‍लेट की कीमत होती है। ब्रिटेन में एक नंबर प्‍लेट 1.4 करोड़ रुपये में बेची जा रही है। साल 1995 में यह नंबर प्‍लेट 48 लाख रुपए में बिकी थी। तब इसे केंट में रहने वाले 61 साल के एलन बुर्के ने खरीदा था। यह नंबर प्‍लेट एक बार फिर से ब्रिटेन में ऑनलाइन वेबसाइट पर बिकने जा रही है। यह महंगा है पर सबसे अलग है। ब्रिटेन में अब तक की सबसे महंगी नंबर प्‍लेट 4 करोड़ 80 लाख रुपए में बिकी थी। शख्‍स ने फरारी 250 के लिए '25 0' नंबर प्‍लेट ली थी। 'मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, नंबर प्‍लेट की वर्ल्‍ड रिकॉर्ड कीमत की बात करें तो यह एक सऊदी के शख्‍स के नाम है। उसने कार की नंबर प्‍लेट पर '1' लिखा था। जिसे 95.95 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।