रानीगंज चेंबर आफ कामर्स ने ऑनलाइन चित्रकारी को पुरष्कार दिया

author-image
New Update
रानीगंज चेंबर आफ कामर्स ने ऑनलाइन चित्रकारी को पुरष्कार दिया

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आज रानीगंज चेंबर आफ कामर्स भवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां रानीगज चेंबर आफ कामर्स रानीगंज शिल्पी संघ और श्याम सुन्दर, रवीन्दर कुमार भरतिया फाउनडेशन द्वारा हाल ही में आयोजित आनलाईन चित्रकारी प्रतियोगिता का पुरष्कार दिया गया। इस मौके पर एस के एस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संदीप कुमार सिनहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा दुर्गापुर के पुर्वा इन्टरनैशनल स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सुर्य शंकर राय, रानीगंज के गांधी मेमोरियल हाई स्कूल की प्रिंसिपल छवि दे, आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि राय, दुर्गापुर के मुचिपाड़ा के ट्रैफिक ओसी प्रसेनजित बसाक और कई अन्य स्कूलो के प्रिंसिपल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम मे रानीगंज चेंबर आफ कामर्स के सचिव अरुण भरतिया सहित चेंबर के कई सदस्य भी उपस्थित थे। यहां चित्रकारी प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट प्रर्दशन के लिए प्रतिभागियों को पुरष्कार दिए गए।