टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम के 37 नंबर वार्ड इलाके में कई जगह पर गंदगी का अंबार लगा है जिससे इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है। इलाके के लोगों का आरोप है कि यहां महीनों कचरा साफ नहीं होता जिससे यहां गंदगी का ढेर लग जाता है और इनको बीमारियों के खतरे के बीच ही अपनी जिंदगी बसर करनी पड़ रही है। इस संदर्भ में जब हमने स्थानीय पार्षद रूपेश यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि लगातार गंदगी और कचरे की साफ सफाई की जा रही है उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में थोड़ा सा कचरा भी बहुत ज्यादा नजर आता है। हालांकि उन्होंने यह कहा कि कहीं पर थोड़ा सा भी कचरा नहीं रहने दिया जाएगा और आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस लगातार सफाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह बात तो स्वच्छ भारत की करते हैं, लेकिन न तो उनका मन स्वच्छ है नाही उनका काम। उन्होंने बताया कि 37 नंबर वार्ड में कई इलाके ईसीएल क्षेत्र में आते हैं और ईसीएल का एक अस्पताल यहां व्यापक रूप से गंदगी फैलाता है जिसे आसनसोल नगर निगम की तरफ से ही साफ किया जाता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में 37 नंबर वार्ड में कहीं भी गंदगी रहने नहीं दी जाएगी।