/anm-hindi/media/post_banners/rZkWw3QnlH7SzqBCtLsz.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रणवीर सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। रणवीर सिंह के फोटोशूट पर पत्नी दीपिका पादुकोण से लेकर अब तक कई सितारे अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अब हाल ही में रणवीर सिंह के बेहद खास दोस्त और को-स्टार आलिया भट्ट का उनके न्यूड फोटोशूट पर रिएक्शन सामने आया है। दरअसल आलिया भट्ट हाल ही में पहली नेटफ्लिक्स फिल्म 'डार्लिंग' का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब आलिया भट्ट से ये पूछा गया कि रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर उनका क्या कहना है। तो आलिया भट्ट ने तुरंत इस बात का जवाब देते हुए कहा, 'मैं अपने पसंदीदा रणवीर सिंह के लिए कुछ भी नेगेटिव कुछ नहीं कह सकती, इसलिए मैं इस सवाल को भी बर्दाश्त नहीं कर सकती हूं। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वह हर किसी के पसंदीदा है। उन्होंने हमें अपनी फिल्मों से इतना कुछ दिया है तो हमें उन्हें सिर्फ प्यार ही देना चाहिए।