कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

author-image
New Update
कारगिल विजय दिवस: राष्ट्रपति मुर्मू ने युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: भारत के नए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज कारगिल विजय दिवस पर शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के ही दिन वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ दिया और 'ऑपरेशन विजय' के हिस्से के रूप में टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा किया था। इस लिए 1999 साल के बाद से हर साल 26 जुलाई को ऑपरेशन विजय' के दौरान शहीद हुए जवानों की वीरता और बलिदान को याद करते हुए भारत के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

उन्होंने ट्वीट करते की हैं कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं। सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे। जय हिन्द!