एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम की मेयर परिषद का गठन होने के 40 दिन बाद मेयर ने उनके विभाग की बंटवारा किया है। सुब्रत अधिकारी को शिक्षा, मानस दास को सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट, देवेंन्दू भगत को स्वास्थ्य, गुरदास चटर्जी को खेल और सांस्कृतिक तथा इंद्रानी मिश्रा को एनयूएलएम विभाग दिया गया है। पिछले बोर्ड में भी देवेंन्दू भगत को स्वास्थ्य विभाग मिला था। बाकी चार लोगों को पहली बार मेयर परिषद का सदस्य बनाया गया है। इसमें इंद्रानी मिश्रा पहली बार पार्षद बनकर मेयर परिषद सदस्य बनी हैं।