पीठाकेयरी क्षेत्र में घर में लगी आग

author-image
Harmeet
New Update
पीठाकेयरी क्षेत्र में घर में लगी आग

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर पिठाकेयरी इलाके में एक दिहाड़ी मजदूर के घर आग लगने से पूरा घर के समान जल कर राख हो गया। घटना सोमवार दोपहर करीब दो बजे की है, रूपनारायणपुर पंचायत के पिठाकेयरी अस्पताल रोड जाने वाले रास्ते में मेघनाद कर्मकार के घर में अचानक आग लग गईं। आग की सूचना स्थानीय पुलिस एंव दमकल विभाग की दी गई जिसके बाद, आसनसोल दमकल की एक गाड़ी ने मोके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से परिवार के सदस्य बच गए। मेघनाद कर्मकार ने कहा कि बताया कि घर मे आग कैसे लगी पता नही। आग में सब कुछ जल गया। पंचायत सदस्य सुजीत दस्तीदार ने कहा आग की खबर मिलते ही उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी, स्थानीय लोगों ने आग पर काबू प्रयास किया। लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जल कर राख हो चुका था।