MP के इस गांव में नहीं है मुक्तिधाम, खेत में ही होती है दाह संस्कार

author-image
New Update
MP के इस गांव में नहीं है मुक्तिधाम, खेत में ही होती है दाह संस्कार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राज्य की सरकारें गांवों के विकास के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद देश के कई गांवों की दुर्दशा सालों से खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले की एक तस्वीर हाल ही में सामने आई है। जिसमें नजर आ रहा है की बीच सड़क पर एक शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। आखिर इन लोगों ने बीच सड़क पर शव का दाह संस्कार क्यों किया? इसकी वजह ये है की गांव में मुक्तिधाम का ना होना। राज्य में कई सरकारें आईं और चली गईं लेकिन इस छोटे से गांव को आज तक मरघट नसीब नहीं हो सका है। गांव के लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की शांतिधाम बनवाने के लिए उन्होंने सरपंच और जनपद में मौजूद अधिकारियों से बातचीत की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। ​